Tuesday, July 8, 2008

श्रीखण्ड सेवादल की ओर से आयोजित की जाने वाली वार्षिक यात्रा के विशेष आकर्षण

1 श्रावण संक्रांति तदनुसार 16 जुलाई 2008 के शुभ अवसर पर अम्बिका माता निरमंड एवं दशनामी अखाड़ा निरमंड की 13वीं छड़ी का सिंहगाड़ कैंप में आगमन पर भव्य स्वागत व अगले दिन प्रातः छड़ी यात्रा की श्रीखण्ड कैलाश दर्शन को रवानगी
2 इस वर्ष दूसरी बार अखिल भारतीय मानसरोवर कैलाश यात्रा समिति के पदाधिकारियों का श्रीखण्ड कैलाश यात्रा के लिए 15 जुलाई 2008 को सिंहगाड़ में आगमन।
3 सिंहगाड़ में प्रतिदिन सांय 6:00 बजे महा आरती , सत्संग तथा भजन संध्या।
4 सिंहगाड़ में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे योग शिविर।

यह स्थान समुद्र ताल से 5155 मीटर की ऊँचाई पर हर है जिस कारण यहाँ मौसम ठण्डा रहता है। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान अपने साथ गर्म कपड़े , कम्बल , छाता , बरसाती व टॉर्च साथ लायें। इस यात्रा की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ , प्लास्टिक व पॉलीथीन साथ ना लायें। यात्रियों से आग्रह है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही यात्रा में भाग लें। इस यात्रा को पिकनिक या मौजमस्ती के रूप में ना लें और केवल भक्ति भाव व आस्था से ही यात्रा करें।
s

No comments: